UP: उदय प्रताप कॉलेज (UP कॉलेज) परिसर में मंगलवार को छात्रों ने मजार के पास हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की। इसको लेकर प्रशासन सतर्क हो गया और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा छात्रों से बात करने पहुंचे, लेकिन छात्र अपनी बात पर अड़े रहे। अंततः छात्रों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। जिसके चलते छात्रों को काबू में करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। पुलिस अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र “जय श्रीराम” के नारे लगाते हुए विरोध करते रहे।

सुबह से जुटने लगे थे छात्र:
बतादें, मंगलवार सुबह से ही छात्र परिसर में इकट्ठा होने लगे और हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया। धीरे-धीरे उनकी संख्या सैकड़ों में पहुंच गई। सभी छात्रों ने एक साथ मिलकर पाठ शुरू किया और “जय श्रीराम” और “जय भारत माता” के नारे लगाते रहे। प्रदर्शन बढ़ने पर पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया। जब पुलिस उन्हें जीप में ले जाने लगी, तो अन्य छात्रों ने इसका विरोध किया। कुछ छात्र जीप के आगे आ गए और वहीं लेट गए, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। पुलिस की भारी तैनाती के बावजूद छात्रों को रोकने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

क्या है पूरा मामला:
दरअसल, वक्फ बोर्ड ने उदय प्रताप कॉलेज को अपनी संपत्ति घोषित कर नोटिस जारी किया है। इस निर्णय से कॉलेज के छात्रों और स्टाफ में नाराजगी है। इसी कारण सोमवार को विरोध प्रदर्शन के बाद मंगलवार को छात्र मजार के पास हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे। बतादें, उदय प्रताप कॉलेज की स्थापना 1909 में महाराजा राजर्षि सिंह जूदेव ने की थी। यहां उदय प्रताप इंटर कॉलेज, रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज, पब्लिक स्कूल, मैनेजमेंट कॉलेज और स्वायत्तशासी कॉलेज समेत कई संस्थान संचालित होती हैं। इन सभी में 15 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *