SDRF Suicide Case Lucknow: लखनऊ के एसडीआरएफ आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। सिपाही के पिता का कहना है की उनके बेटे की शादी ही नहीं हुई थी हालाँकि नीलम दो माह गर्भवती थी।
बीते दिन लखनऊ में हुए सुसाइड मामले में एक नयी खबर सामने आयी है। लड़के के पिता ने बयान दिया है की उनके बेटे की कोई शादी नहीं हुई और उसे फसाया जा रहा है। अजय के पिता निरंजन सिंह का कहना है की उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा उनका बेटा आत्महत्या कर सकता है। पिता के मुताबिक पिछले तीन साल से अजय शादी की बात टाल देता था। इस बार दीपावली में वह 5 दिन की छुट्टी ले कर आया था तब उसने शादी की बात सामने रखी और हाल ही में आये हुए एटा के रिश्ते के लिए उसने हामी भरी थी।
अजय के पिता निरंजन का आरोप है की उनके बेटे की सैलरी हड़पने के लिए उसे फसाया जा रहा है और शादी वाली पूरी साजिश रची गयी है। परिवारजनों ने पुलिस से कार्यवाई की मांग की है। अजय के भाई मुंबई कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर हैं उन्हें मामले की पूरी जानकारी दे दी गयी है और उनके आने पर परिजन तहरीर देंगे। बहरहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिवारवालों को सौप दिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने आत्महत्या की थी। 24 साल की नीलम दो माह की गर्भवती थी। माना जा रहा है की नीलम ने पहले फंदा लगाया। उसके मरने के बाद अजय ने उसे उतारा और वो भी उसी फंदे में झूल गया।
Lucknow University के छात्रों ने बिन बुलाई शादी में काटा बवाल, केस दर्ज
अजय के पिता निरंजन का आरोप है की उनके बेटे की सैलरी हड़पने के लिए उसे फसाया जा रहा है और शादी वाली पूरी साजिश रची गयी है। परिवारजनों ने पुलिस से कार्यवाई की मांग की है। अजय के भाई मुंबई कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर हैं उन्हें मामले की पूरी जानकारी दे दी गयी है और उनके आने पर परिजन तहरीर देंगे। बहरहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिवारवालों को सौप दिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने आत्महत्या की थी। 24 साल की नीलम दो माह की गर्भवती थी। माना जा रहा है की नीलम ने पहले फंदा लगाया। उसके मरने के बाद अजय ने उसे उतारा और वो भी उसी फंदे में झूल गया।
Lucknow University के छात्रों ने बिन बुलाई शादी में काटा बवाल, केस दर्ज