UP NEWS: दिल्ली के द्वारका इलाके में यशोभूमि फ्लाईओवर के पास दो गाड़ियों के बीच हुए हादसे में एक शख्स की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। फायर ब्रिगेड ने बताया कि यह दुर्घटना रात करीब 12:20 बजे हुई, जब उन्हें सूचना मिली कि दो गाड़ियों में आग लग गई है। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
दिल्ली के द्वारका इलाके में यशोभूमि फ्लाईओवर के पास दो गाड़ियों की टक्कर हो गई, जिसके बाद उन दोनों गाड़ियों में आग लग गई. हादसे में एक शख्स की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई…#DelhiNCR #DevendraFadnavis #Pushpa2TheRuleOnDec5th pic.twitter.com/sb853iBdtZ
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) December 4, 2024
फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने इको गाड़ी से एक जलता हुआ शव बरामद किया। घटनास्थल पर पाया गया कि एक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी, जबकि दूसरी गाड़ी का ड्राइवर और अन्य लोग गाड़ी से बाहर निकल चुके थे। इको गाड़ी में एक व्यक्ति फंसा हुआ था, जिसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि दोनों गाड़ियाँ आग की लपटों में पूरी तरह घिरी हुई थीं, और आग की भयंकर लपटें उठ रही थीं। इस हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि दुर्घटना के कारणों का पता चल सके और मृतक की पहचान हो सके।