UP CRIME: यूपी के अमेठी में गुरुवार सुबह एक हादसा हो गया। जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस में सीट को लेकर बवाल मच गया। जिसके बाद चार लोगों ने मिल के एक युवक की हत्या कर दी। चारों आरोपितों को जीआरपी ने सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। मामला सीट पर बैठने को लेकर शुरू हुआ था और विवाद बढ़ने पर यात्री की हत्या कर दी गयी। बीच बचाव में आये युवक के दो सगे भाई भी घायल हुए।

Also Read This: Akhilesh Yadav ने कहा- पोल खुलने का डर था, जानबूझकर करवाई गई संभल हिंसा

जानकारी के मुताबिक बेगमपुरा एक्सप्रेस के सुबह निहालगढ़ स्टेशन पर पहुँचते ही हमलावरों ने यात्री पर हमला कर दिया। बदमाशों ने यात्री पर चाकू से वार किया जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। उसे बचाने में उसके दो सगे भाई भी बुरी तरह घायल हो गए। घायल भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया था जहाँ से उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। वारदात के बाद चारों हमलावर ट्रेन में छिपकर निहालगढ़ स्टेशन से भाग निकले।

हालाँकि उन्हें सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया गया। आरोपियों की पहचान सुल्तानपुर के पवन, सुजीत, दीपक मिथुन के रूप में हुई। चारो आरोपी गौतमपुर, लंभुआ कोतवाली के निवासी हैं। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार के मुताबिक आरोपियों को जीआरपी के सहयोग से पकड़ लिया गया। चारों बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया है। जीआरपी थाने में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *