Stock Market : रिज़र्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा से एक दिन पहले, शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। निफ्टी के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में शानदार उछाल आया। इस दौरान निफ्टी आईटी सेक्टर का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा, जिसने बाजार को ऊपर ले जाने में अहम भूमिका निभाई। टाटा समूह के शेयरों में भी खास उछाल दर्ज किया गया।

कैसी रही बाजार की क्लोजिंग?
बीएसई सेंसेक्स 809.53 अंकों की बढ़त के साथ 81,765 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 234.90 अंकों (0.96%) की तेजी के साथ 24,702 पर क्लोज हुआ।

सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों का प्रदर्शन
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इनमें टीसीएस, इंफोसिस, टाइटन, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे ज्यादा उछले।

निफ्टी के प्रदर्शन की झलक:- 
निफ्टी के 50 में से 41 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। ट्रेंट, इंफोसिस, टीसीएस, टाइटन और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयरों में बढ़त देखी गई। वहीं, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, बजाज ऑटो, एनटीपीसी और ग्रासिम जैसे 9 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

बाजार में चढ़ने-गिरने वाले शेयरों का हाल:- 
कुल मिलाकर, 1275 शेयर उछाल के साथ और 1145 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एडवांस-डेक्लाइन का आंकड़ा लगभग बराबरी पर रहा। यह तेजी निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है, खासकर रिज़र्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा से ठीक पहले।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *