Agra Crime: आगरा से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहाँ एक महिला की पति और बेटे ने मिल कर हत्या कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी जिसे देख लोग सिहर उठे। अपराधी ने करीब 18 सेकंड में 11 बार लोहे की रॉड से वार किया और अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

आगरा के ट्रांस यमुना के शंभू नगर में हत्या का मामला सामने आया है जहाँ पति और बेटे ने मिल के महिला की हत्या कर दी। मृतक की पहचान रामा देवी के रूप में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने पीट पीट कर रामा देवी की हत्या कर दी। सीसीटवी फुटेज में दोनों की हैवानियत कैद हो गयी जहाँ पति लोहे की रॉड और बेटा डंडे से लगातार हमला कर रहे हैं। घटना के बाद अपराधी आराम से घर जाकर सो जाता है। मौके पर मौजूद बहू सास को फ़ौरन अस्पताल लेकर जाती है और दोनों बाप बेटे सामान समेटकर फरार हो जाते हैं।

क्या है पूरा मामला:

बताया जा रहा है की कई साल पहले अपना खेत बेचने से आयी रकम को दधीच और उनके बेटे मनोज ने शौक पूरे करने में उड़ा दिए। जिसके बाद वह मकान बेचने का दबाव बना रहे थे पर रमा विरोध करती थीं। इसी बात को लेकर 4 महीने पहले झगड़ा हुआ था और आये दिन विवाद होता था जिसके चलते वह अपने बेटे कौशल और बहु मधु के साथ रहने किराये के मकान में रहने चली गयीं। शनिवार को वह बेटे बहु के साथ घर आयी तो पति से विवाद हो गया और वो भाई के घर चली गयी। अगले दिन सुबह किसी काम से वापस घर आयी तो पति और बेटे ने विवाद के बीच उन्हें पीटना चालू कर दिया। लाठी और डाँडो से अपनी जान बचाने के लिए वह घर से बाहर भागी पर मोहल्ले में भी किसी ने उनकी सहायता नहीं की और चुपचाप तमाशा देखते रहे। दोनों उन्हें बेरहमी से पीटते रहे और नाली में गिर जाने पर भी नहीं छोड़ा।

सीट को लेकर ट्रेन में हुआ बवाल, चाकू से गोदकर की हत्या

पुलिस की लापरवाही:

चीख पुकार सुन के बड़ा बेटा कौशल पहुंचा और घायल माँ को एसएन हॉस्पिटल लेकर गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची मगर कुछ देर में बिना कार्रवाई किये लौट गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ़ नज़र आ रहा है की पति उन पर 18 सेंकड में 11 वार करता है। छोटी बहू रिंकी ने बचाने का प्रयास किया। घटना का वीडियो वायरल होने पर भी पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। थाना प्रभारी के मुताबिक एमएम गेट थाने से मेमो आने के बाद महिला की मौत की जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *