Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय प्रभाव के चलते सोमवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला नजर आया। कई जिलों में दिन के समय भी बादल छाए रहे, जबकि बरेली, मुरादाबाद, मेरठ और हरदोई सहित कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। अगले दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। तराई क्षेत्रों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है। मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, और अयोध्या जैसे जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
तापमान और कोहरा:-
सोमवार को उरई में अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक था। न्यूनतम तापमान की बात करें तो बुलंदशहर में यह 8 डिग्री और मेरठ में 8.1 डिग्री रहा। राजधानी लखनऊ में सोमवार को बादल छाए रहने के कारण दिन का तापमान 24.3 डिग्री रहा, जबकि रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
हवा की गुणवत्ता बिगड़ी:-
लखनऊ में सोमवार को हवा की गुणवत्ता और खराब हो गई। अलीगंज और लालबाग क्षेत्रों में वायु प्रदूषण “बेहद खराब” श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि बीबीएयू और कुकरैल की हवा “खराब” श्रेणी में रही। गोमतीनगर और तालकटोरा की हवा “मध्यम” गुणवत्ता में रही।
प्रमुख वायु गुणवत्ता आंकड़े:-
अलीगंज: 338 (बेहद खराब)
लालबाग: 312 (बेहद खराब)
बीबीएयू: 229 (खराब)
कुकरैल: 207 (खराब)
गोमतीनगर: 193 (मध्यम)
तालकटोरा: 200 (मध्यम)