Atul Subhash Suicide: बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला पूरे देश में सुर्खियों में है। इस घटना के बाद हर तरफ इस पर चर्चा हो रही है। मामले के उजागर होने के साथ ही उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित अतुल के ससुराल में बुधवार सुबह मीडिया कर्मियों का जमावड़ा हो गया। इस दौरान अतुल की सास और साले ने मीडिया कर्मियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वे खुद आकर बात करेंगे, लेकिन जब तक उनके वकील नहीं आते, तब तक कुछ नहीं बोलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत सबके सामने होगी।
मीडिया से तकरार:-
मीडिया कर्मी बार-बार आग्रह करते रहे कि वे सिर्फ एक मिनट आकर बात करें, लेकिन अतुल के साले ने साफ तौर पर कहा कि, वे पुलिस और वकील की उपस्थिति में ही कुछ कहेंगे। इस दौरान अतुल की सास ने भी मीडिया को सावधान करते हुए कोई बयान देने से इनकार कर दिया।
क्या है मामला?
सोमवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें जौनपुर निवासी अपनी पत्नी, उसके परिवार और एक न्यायाधीश पर आत्महत्या के लिए उकसाने, उत्पीड़न, जबरन वसूली और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।