UP Politics: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज, 12 दिसंबर को हाथरस के दौरे पर हैं। वह यहां 2020 की रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे। इस दौरे को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि वे प्रदेश में अराजकता फैलाने और लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।

डिप्टी सीएम का आरोप:-
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी पहले संभल और अब हाथरस की यात्रा के जरिए यूपी में दंगा भड़काना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह कदम प्रदेश की शांति और कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती है। सूत्रों के अनुसार, पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने सरकार पर किए गए वादे पूरे न करने का आरोप लगाया। पत्र में कहा गया कि घटना के बाद यूपी सरकार ने जो वादा किया था, जैसे नौकरी, घर और सुरक्षा, वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

चार साल पुराना मामला:- 
14 सितंबर 2020 को हाथरस के बूलगढ़ी गांव में एक दलित युवती के साथ रेप की घटना हुई थी। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी। इस मामले में एक आरोपी को उम्रकैद की सजा दी गई है। घटना के बाद प्रशासन पर परिवार की मर्जी के बिना रात में अंतिम संस्कार कराने का आरोप लगा था, जिसने देशभर में बहस छेड़ दी थी।

राहुल गांधी का उद्देश्य:-
राहुल गांधी का यह दौरा पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता दिखाने और सरकार की विफलताओं को उजागर करने का प्रयास माना जा रहा है। कांग्रेस का कहना है कि यह मुद्दा न केवल न्याय का है, बल्कि प्रशासनिक और राजनीतिक जवाबदेही का भी है। राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए हाथरस के बूलगढ़ी गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव में कानून व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

परिवार का आरोप:-
पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें सुरक्षा के नाम पर कैद जैसा महसूस होता है। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि सरकार ने नौकरी और घर देने का वादा किया था, लेकिन वह अभी तक पूरा नहीं हुआ। राहुल गांधी के इस दौरे को कांग्रेस की तरफ से सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं, भाजपा इसे राजनीतिक स्टंट करार दे रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *