Gorakhpur News: गोरखपुर में साइंटिस्ट की बीवी की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं वैज्ञानिक का नाबालिग बेटा ही था। दरसअल हत्या के पीछे की वजह लड़के का गुस्सा बताया जा रहा है। सुबह जब माँ ने मोहित को स्कूल ले जाने के लिए उठाया तो गुस्से में आकर उसने अपनी माँ को धक्का दे दिया जिससे उनका सर दीवार में टकरा गया और खून निकलने लगा। घायल होने के बाद भी बेटे ने ज़ख़्मी माँ का इलाज नहीं कराया और स्कूल चला गया।
वापस आकर उसने देखा की खून बहने की वजह से 45 वर्षीय आरती देवी की मौत हो गयी। घबराकर उसने ये बात किसी से नहीं बताई और 6 दिन तक लाश के साथ ही रहा। कई दिनों तक जब साइंटिस्ट की पत्नी से बात नहीं हुई तो वह घर पहुंचे और वहां का मंजर देख उनके होश उड़ गए। डेड बॉडी वाले कमरे से बदबू आ रही थी। दरवाज़ा खोला तो वहां उनकी पत्नी की सड़ी हुई लाश मिली।
गोरखपुर: बंद घर में मिला वैज्ञानिक की पत्नी का सड़ा हुआ शव, हत्या की आशंका
पुलिस के पूछताछ करने पर लड़का उन्हें काफी देर तक घूमाता रहा। उसने अपने पिता को भी गुमराह करने की कोशिश की लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कड़ी से कड़ी मिलाई तब पता चला लाश 6 दिन पुरानी है। इसके साथ ही बॉडी पर चोट और घसीटने के भी निशान मिले। पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तब बेटे ने सच क़ुबूल कर लिया और बताया की उसकी माँ उसे बहुत डांटती थी। स्कूल में भी उसकी शिकायत करती थी जिससे वह काफी नाराज़ चल रहा था। उस दिन भी सुबह विवाद के समय उसने अपनी माँ का सर दीवार पर लड़ा दिया जिससे वह घायल हो गयी। पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।