Allu Arjun Arrested: ‘पुष्पा 2’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सुपरस्टार को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

अल्लू अर्जुन को किया गया गिरफ्तार:-
पुलिस ने शुक्रवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन से अपनी टीम भेजकर अभिनेता को हिरासत में लिया। इस मामले में अभिनेता को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

घटना का विवरण:-
यह हादसा 4 दिसंबर को हुआ, जब हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के लिए भारी भीड़ जुटी थी। अल्लू अर्जुन भी इस इवेंट में मौजूद थे। अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ ने भगदड़ मचा दी। इस दौरान 39 वर्षीय महिला रेवती की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि उनका 8 वर्षीय बेटा घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस की कार्रवाई:-
मृत महिला के परिवार की शिकायत पर 5 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एफआईआर दर्ज करते समय हैदराबाद पुलिस के सेंट्रल जोन के डिप्टी पुलिस कमिश्नर अक्षांश यादव ने कहा, “मामला बीएनएस धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और 118 (1) आर/डब्ल्यू 3(5) (जानबूझकर चोट पहुंचाने) के तहत दर्ज किया गया है। इसके लिए जिम्मेदार सभी लोगों पर कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *