UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण 26 दिसंबर से शुरू होगा। लिखित परीक्षा में अर्ह पाए गए लगभग 1,74,316 अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में भाग लेंगे।
महत्वपूर्ण जानकारी:-
भर्ती बोर्ड के अनुसार, इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 16 दिसंबर से बोर्ड की वेबसाइट (uppbpb.gov.in) से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड ने विस्तृत जानकारी और सूचनाओं के लिए वेबसाइट पर जाने की सलाह दी है। यह लिखित परीक्षा अगस्त में आयोजित की गई थी, और इसकी कट-ऑफ लिस्ट पहले ही जारी हो चुकी है।
दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षा में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों को जनवरी के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इससे संबंधित जानकारी जल्द ही बोर्ड की ओर से जारी की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के अंकों का विवरण प्रकाशित किया जाएगा।