लखनऊ। पीजीआई इलाके में स्थित प्रेस क्लब पीजीआई के कार्यालय में क्लब के अध्यक्ष सरोज सिंह का जन्मदिन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ पत्रकारों ने मनाया। पत्रकारों ने सरोज को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए माला पहनाकर उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की।
आपको बता दें इस अवसर पर अध्यक्ष ने पत्रकारों के साथ केक काटकर व मिष्ठान्न वितरण किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि वह सबको साथ लेकर चलना हमारी जिम्मेदारी हैं। इस दौरान मुकेश द्विवेदी,करुणा शंकर दीक्षित,दया शंकर चौबे,नासिर बेग, जय शुक्ला,ज्ञान प्रकाश अग्निहोत्री,संतोष रॉय,अरुण सिंह,विकास सिंह,हिमांशु रावत,शिवा मिश्रा,शिव सिंह, सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहें।