UP: लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में स्थित अंधे की चौकी के पास बालाजी अस्पताल में सोमवार सुबह एक मजदूर की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मौने परिजनों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या हुआ था?
महिपतमऊ निवासी अयोध्या लोधी ने बताया कि, उनका भाई बब्लू मजदूरी करता था। बब्लू को शनिवार से बुखार की शिकायत थी, जिसके चलते उसे कसमंडी रोड स्थित न्यू बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।
परिजनों का प्रदर्शन और पुलिस का हस्तक्षेप:-
मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन जारी रहा। इसके बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने कहा कि, परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।