Sambhal Mandir: संभल में 48 साल बाद खुले मंदिर के पास स्थित कुएं की खुदाई के दौरान तीन मूर्तियों की प्राप्ति ने इलाके में हलचल मचा दी है। ये मूर्तियां संभवत: माता पार्वती, गणेश जी और लक्ष्मी जी की हैं, और ये करीब 7 से 8 इंच लंबी और खंडित अवस्था में मिलीं। मूर्तियों की खुदाई उस कुएं से हुई है जो मंदिर के पास स्थित था, जहां की खुदाई करीब 15 से 20 फीट तक की गई।
इस घटना की शुरुआत उस समय हुई जब प्रशासन ने मंदिर को अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत खोला था। सोमवार को जब श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्हें ये खंडित मूर्तियां मिलीं। इसके बाद, पुलिस ने मूर्तियों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और उन्हें थाने ले जाया गया।
VIDEO : संभल में 48 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली खंडित मूर्तियां #SambhalNews pic.twitter.com/yYENIHXnkL
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) December 16, 2024
मंदिर का ताला तोड़ने पर अंदर हनुमान की मूर्ति, शिवलिंग और शिव परिवार के दर्शन हुए। यह मंदिर करीब 46 वर्षों तक बंद रहा था और इसे तीन तरफ से निर्माण कर ढक दिया गया था। रविवार को सूर्यदेव की पहली किरण इस मंदिर पर पड़ी और श्रद्धालुओं का जमावड़ा भी शुरू हो गया।
यह घटनाएं प्रशासन के मंदिर से जुड़े अभियानों और श्रद्धालुओं की आस्था के प्रतीक के रूप में देखी जा रही हैं। मूर्तियों की जांच और मंदिर से जुड़ी घटनाओं के बारे में अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है।