Lucknow: यूपी विधानमंडल सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। गुरुवार को कार्यवाही के आरंभ होते ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। सपा सदस्य विधानसभा में डॉ. आंबेडकर की तस्वीर लेकर पहुंचे थे।
हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से प्रश्न पूछने की अपील की, लेकिन किसी ने सवाल नहीं पूछा। इस दौरान सदन की कार्यवाही हंगामे के माहौल में ही चलती रही। सपा सदस्य “जय भीम” और “बाबा साहेब का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” के नारे लगा रहे थे।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर निकली यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने और विरोध करने का अधिकार है, लेकिन यह सरकार तानाशाही तरीके से काम कर रही है।