लखनऊ। उन्नाव के एक होटल गीता गार्डेन में बिना अनुमति बैठक करना सपा नेताओं को भारी पड़ गया। पुलिस ने सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव समेत आठ नामजद और 35 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ये सभी लोग कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे थे।

दरअसल, 8 मई को अजगैन कोतवाली क्षेत्र स्थित होटल गीता गार्डेन में सपा नेताओं ने निर्वाचित सदस्यों का सम्मान किया था, कार्यक्रम में कई कद्दावर नेता मौजूद थे। होटल में हुई इस बैठक की फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। वायरल हुई तस्वीरों का उन्नाव पुलिस ने संज्ञान लिया और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को रिपोर्ट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: खेतों में सड़ रही सब्जियां, फिर क्यों बाजार भाव आसमान पर?

आपको बता दें की जिन नेताओं पर रिपोर्ट दर्ज हुई है, उनमें सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन, पूर्व विधायक उदयराज यादव, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, पूर्व एमएलसी अरुण शंकर उर्फ अन्ना शुक्ला, अशोक चंदेल, अनिरुद्ध चंदेल, सेवकलाल रावत और होटल गीता गार्डेन के मालिक सुनील गुप्ता समेत 35 अज्ञात शामिल हैं। पुलिस ने इन लोगों पर लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने के अलावा महामारी अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

इस मामले में एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि अजगैन थाना क्षेत्र के गीता गार्डन नामक होटल में एक पार्टी विशेष के लोगों द्वारा मिलकर के एक मीटिंग की गई, जिसमें 40 से 45 लोग बिना अनुमति के शामिल हुए। इस संबंध में थाना अजगैन में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *