Ambedkar Row: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद विपक्ष खासकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस मुद्दे को लेकर आक्रोश जताया है। बसपा सुप्रीमों मायावती ने इस टिप्पणी को डॉ. आंबेडकर का अपमान करार देते हुए इसे दलित, वंचित और अन्य उपेक्षित समुदायों के दिलों को आहत करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर उनके लिए भगवान जैसे परमपूजनीय हैं और उनके योगदान के बिना दलितों को अपने अधिकारों और सम्मान की रक्षा में कठिन संघर्ष करना पड़ता।

मायावती ने कहा कि अमित शाह का बयान पूरे देश में लोगों को आक्रोशित और आंदोलित कर रहा है, खासकर आंबेडकरवादियों और बसपा समर्थकों के बीच। इस मुद्दे को लेकर बसपा ने अमित शाह से अपने बयान को वापस लेने और पश्चाताप करने की मांग की है। अगर यह मांग पूरी नहीं होती, तो बसपा 24 दिसंबर को देशभर में शान्तिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर चुकी है। प्रदर्शन जिला मुख्यालयों पर आयोजित किया जाएगा।

मायावती ने यह भी आरोप लगाया कि अन्य प्रमुख दल जैसे कांग्रेस और भाजपा डॉ. आंबेडकर का सच्चे मन से सम्मान नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये दल बाबा साहेब का सम्मान नहीं कर सकते तो कम से कम उनका अनादर न करें, क्योंकि आंबेडकर के कारण ही एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों को संविधान में कानूनी अधिकार प्राप्त हुए।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *