एक विवाहिता ने तीन बाचों संग फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। तीनो बच्चों की उम्र डेढ़ साल थी। बताया जा रहा है की महिला अपने शराबी पति से परेशान थी।
UP CRIME: देहात कोतवाली क्षेत्र के भदोही गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया जहाँ परिवार के चार लोग एक साथ मर गए। जानकारी के मुताबिक एक औरत ने अपने तीन बच्चों संग आत्महत्या कर ली। खुदखुशी की वजह उसका नशेड़ी पति बताया जा रहा है। कोतवाली देहात के भदोही गांव का संदीप उर्फ राजतेजा पुत्र रामबरन शराब का आदी है। आये दिन वह शराब पीकर नशे में अपनी पत्नी से मारपीट करता है। उसके रवैये से तंग आकर पत्नी दुर्गेश्वरी (30) ने अपने डेढ़ वर्ष की दो मासूम बेटियों लक्ष्मी,उजाला व बेटे रौनक के साथ कमरे में स्वयं को बंद कर लिया।
Also Read This: अमित शाह के बयान के विरोध में बसपा का 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन
पीड़ित महिला ने छत के सहारे फांसी लगाकर पहले बच्चो को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद खुद भी फांसी के फंदे से झूल गई। सुबह काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो महिला की सास कमरा खुलवाने गई। आवाज़ देने पर भी जब कमरा नहीं खुला तो सास ने पड़ोसियों को आवाज़ दी। गेट तोड़ा तो अंदर का नज़ारा देख कर लोगों के होश उड़ गए। कमरे के अंदर तीनो बच्चों और महिला के मृत शरीर मिले। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस फ़ोर्स मामले की जांच कर रही है।