Oscar 2025: आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर 2025 की दौड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं, यूके की हिंदी फिल्म ‘संतोष’ को ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में जगह मिली है। हालांकि, यह फिल्म अभी तक भारत में रिलीज नहीं हुई है। लेकिन शुक्रवार को फिल्म के निर्माताओं ने भारत में ‘संतोष’ की थिएट्रिकल रिलीज की तारीख का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि यह फिल्म भारत में कब रिलीज होगी।
‘संतोष’ भारत में कब होगी रिलीज?
शहाना गोस्वामी और सुनीता रजवार की बेहतरीन अदाकारी से सजी यूके की हिंदी फिल्म ‘संतोष’ ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट होने के बाद से ही चर्चाओं में है। दर्शक इसकी भारत में रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट घोषित कर दी है। प्रेस नोट के अनुसार, शहाना गोस्वामी स्टारर ‘संतोष’ भारत में 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘संतोष’ को ऑस्कर में किस कैटेगरी में मिली जगह?
फिल्म ‘संतोष’ को ऑस्कर 2025 में ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ कैटेगरी में शामिल किया गया है। इस कैटेगरी में दुनिया भर के 85 देशों द्वारा प्रस्तुत फिल्मों में से केवल 15 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह फिल्म यूनाइटेड किंगडम द्वारा ऑस्कर 2025 के लिए उनकी आधिकारिक एंट्री के रूप में भेजी गई थी। इसका प्रीमियर मई 2024 में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसे आलोचकों से खूब सराहना मिली।
क्या है ‘संतोष’ की कहानी?
संध्या सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शहाना गोस्वामी ने एक युवा हिंदू विधवा का किरदार निभाया है। कहानी के अनुसार, वह एक सरकारी योजना के तहत अपने मृत पति की पुलिस कांस्टेबल की नौकरी प्राप्त करती है। फिल्म में सुनीता रजवार इंस्पेक्टर शर्मा का किरदार निभा रही हैं, जो एक अनुभवी जासूस हैं। वे निचली जाति की एक किशोरी की निर्मम हत्या के मामले की जांच कर रही हैं। हालांकि, शहाना का किरदार इस केस की जांच करते हुए संस्थागत भ्रष्टाचार में फंस जाता है। यह फिल्म यूनाइटेड किंगडम, भारत, जर्मनी और फ्रांस का संयुक्त इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन है।