Crime: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में यूपी और पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। ये तीनों आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स से जुड़े हुए थे। पुलिस ने मौके से दो एके-47 और दो पिस्टल बरामद की हैं। इन आतंकवादियों ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था।
यह भी पढ़ें:राशिफल: इन दो राशियों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, आय में वृद्धि होगी
पूरनपुर क्षेत्र में हरदोई ब्रांच नहर के पास सोमवार सुबह करीब पांच बजे पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने इन आतंकवादियों को घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान इलाके में गोलियों की आवाज से दहशत फैल गई। आसपास के ग्रामीण इस अचानक हुई घटना से सहम गए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान प्रताप सिंह (23), वीरेंद्र सिंह (23), और गुरविंदर सिंह (20) के रूप में हुई है। ये सभी गुरदासपुर, पंजाब के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि ये तीनों पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में वांछित थे।
मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी सिपाही सुमित राठी और मोहम्मद शाहनवाज घायल हो गए। पुलिस ने घायल आतंकियों को सीएचसी पूरनपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर एसपी ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी जुटाई।