Lucknow: राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक में करोड़ों की चोरी करने वाले बदमाशों की सोमवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य फरार हो गए।

चोरी और मुठभेड़ का घटनाक्रम:-
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि शनिवार रात बैंक में लॉकर तोड़कर चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश में चिनहट पुलिस लौलाई के जल सेतु के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध कारें दिखीं। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बिहार के मुंगेर जिले के सीताकुंडी निवासी अरविंद कुमार घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का कट्टा और सफेद रंग की बिना नंबर की कार बरामद की है। फरार बदमाशों की तलाश जारी है।

बैंक प्रशासन की लापरवाही:-
इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई इस बड़ी चोरी में बैंक प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है।

  1. बैंक में सुरक्षा के लिए कोई गार्ड तैनात नहीं था।
  2. बैंक में लगे छह सीसीटीवी कैमरों में से केवल एक कैमरे में चोरों की फुटेज मिली। बाकी कैमरों का एंगल स्ट्रॉन्ग रूम की ओर नहीं था।
  3. चोरों ने बैंक के अलार्म सिस्टम के तार काट दिए थे, जिससे अलार्म नहीं बजा।

सुरक्षा खामियां:-
एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि बैंक का अलार्म सिस्टम भी शक के घेरे में है। आमतौर पर तार काटते समय अलार्म सिस्टम एक्टिव हो जाता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बैंक की खराब सुरक्षा व्यवस्था का फायदा उठाकर चोर आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस को घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों से 50 फुटेज मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *