Accident: सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। कोचिंग के लिए जा रहे 13 वर्षीय छात्र को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक की तलाश जारी है।
घटना का विवरण:-
कबीरपुर गांव के निवासी अभय मिश्रा नामक छात्र सुबह कोचिंग के लिए साइकिल से जा रहा था। शुक्ला मार्केट के पास ट्रक ने साइकिल को सामने से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक (वाहन संख्या यूपी 70 जीटी 1011) गोला की ओर से आ रहा था। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई:-
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रक को ट्रेस करने की प्रक्रिया में जुटी है।