Diversion on Kanpur-Lucknow highway: गंगा एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर के लिए सोनिक के पास सोमवार से हाईवे की दूसरी लेन (लखनऊ से कानपुर) पर गर्डर रखने का कार्य शुरू होगा। इस कार्य के दौरान एक महीने तक डायवर्जन रहेगा, जिसमें दोनों ओर के वाहन एक ही लेन से गुजरेंगे। इससे यातायात धीमा हो सकता है।
मोहन भागवत के मंदिर वाले बयान पर भड़के संत रामभद्राचार्य, जताई असहमति
मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे के फ्लाईओवर का कार्य 20 अक्तूबर को शुरू हुआ था। पहले चरण में कानपुर से लखनऊ जाने वाली लेन पर काम हुआ, जिसके लिए 200 मीटर क्षेत्र में 52 दिनों तक ट्रैफिक डायवर्जन रहा। इस कार्य को 12 दिसंबर को पूरा किया गया। अब लखनऊ से कानपुर की ओर जाने वाली लेन पर 16 गर्डर रखने का काम किया जाएगा।
Lucknow: बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली, दो फरार
निर्माण एजेंसी ने सोमवार से काम शुरू करने की तैयारी कर ली है। क्रेन और अन्य उपकरण मौके पर पहुंच चुके हैं। ट्रैफिक को बशीरतगंज के पास से डायवर्ट करके सोनिक मोड़ के आगे अलग-अलग लेन में चलाया जाएगा। यातायात पुलिस से इस डायवर्जन की अनुमति मिल चुकी है। यातायात प्रभारी भवन सिंह मौर्य ने बताया कि जाम की समस्या से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।