UP Politics: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने स्वर्गीय दादा चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती के अवसर पर एक बड़ा कदम उठाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को चौंका दिया है।
Sitapur: कोचिंग जा रहे छात्र को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश प्रवक्ताओं के पदों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। इस फैसले की घोषणा रालोद के महासचिव त्रिलोक त्यागी द्वारा जारी एक पत्र के माध्यम से की गई। इस निर्णय से पार्टी के अंदर हलचल मच गई है।
गौरतलब है कि हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब पर दिए गए बयान की पार्टी के एक कार्यकर्ता ने आलोचना की थी। माना जा रहा है कि इसके बाद ही यह बड़ा कदम उठाया गया है।