Lucknow: मोहनलालगंज क्षेत्र के राजकीय विद्यालय मस्तीपुर में बच्चों के भविष्य को और बेहतर व उज्जवल बनाने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा के अंतर्गत कैरियर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना, कहा- UP ‘ईज ऑफ डूइंग क्राइम’ में नंबर-1
बतादें, इस करियर महोत्सव में विभिन्न संस्थाओं जैसे ITI मोहनलालगंज, गोसाईंगंज और पंख पोर्टल के प्रतिनिधियों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उपयोगी और प्रभावी मार्गदर्शन प्रदान किया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती किरन यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आकांक्षा पाठक ने कुशलता से किया। मुख्य अतिथि नागेश्वर द्विवेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार द्वारा युवाओं की भलाई के लिए चलाई जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए शिक्षा का महत्व समझाया और सभी को निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।
इस कार्यक्रम में श्री ज्ञानेन्द्र कुमार पांडेय, श्रीमती पूजा सिंह, श्री रमेश चंद्र, श्री धर्मेंद्र बहादुर सिंह जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री संजीव दीक्षित और शिक्षिका श्रीमती शशि शुक्ला समेत सभी शिक्षकगणो ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी। यह आयोजन छात्रों को उनके करियर विकल्पों के प्रति जागरूक करने और उनके भविष्य को संवारने के लिए एक प्रेरणादायक मंच साबित हुआ।