UP POLITICS: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी और उसकी सहयोगी संस्था आरएसएस हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। उनका कहना था कि बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान भटका कर नफरत फैलाने का काम कर रही है, और महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं की जा रही है।

इटावा के बजरिया इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस हिंदू-मुस्लिम एकता को नुकसान पहुँचाने वाले मुद्दों को उठाकर समाज में असमंजस और तनाव पैदा कर रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार की कार्यशैली की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश की विकास दर लगातार गिर रही है, और अब उत्तर प्रदेश विकास के मामले में देश में पांचवे स्थान पर पहुँच चुका है। इसके अलावा, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार में इजाफा हो रहा है, लेकिन राज्य सरकार इन समस्याओं को हल करने में असफल रही है।

शिवपाल यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा भीमराव अंबेडकर के बारे में दिए गए बयान की भी निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और उसके नेता हमेशा बाबा साहब के संविधान का अपमान करते हैं और लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें आजम खान और इरफान सोलंकी जैसे नेताओं को फंसाया गया। शिवपाल यादव ने दावा किया कि 2027 में उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकेगी और समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *