Atal Bihari Vajpayee: आज देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती मनाई जा रही है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित राजघाट के ‘सदैव अटल’ स्मारक पर जाकर वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई अन्य नेताओं ने भी उन्हें नमन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।” सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पीएम मोदी ने लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उनका विजन और मिशन विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरणा देते रहेंगे।”

अन्य नेताओं की श्रद्धांजलि:-
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और एनडीए के अन्य प्रमुख नेताओं ने भी ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पहुंचकर वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वाजपेयी जी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य भी स्मारक पर उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित कीं। वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के खजुराहो में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें केन-बेतवा परियोजना का शिलान्यास भी शामिल है। यह परियोजनाएं देश के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगी।

नेताओं ने दी श्रद्धांजलि और प्रेरणा की बात की:-
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वाजपेयी जी की जयंती पर कहा, “यह गर्व की बात है कि हमें अटल बिहारी वाजपेयी जैसा महान नेता मिला। हम उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।” आज उनकी जयंती पर देश उन्हें याद कर उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प ले रहा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *