Bhimtal Bus Accident: अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है की हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 27 लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में आज बड़ा हादसा हो गया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर एक भीषण हादसे का शिकार हो गई।

आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में यात्रियों से भरी बस जा गिरी। खाई में गिरने पर बस में सवार 27 यात्री छिटककर इधर-उधर गिर पड़े। वहीं 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रस्सी और कंधो पर रखकर उपर लाया गया। इलाज के लिए उन्हें सड़क से सीएचसी भीमताल ले जाया गया है।

इस सनसनीखेज़ हादसे से प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है। घटना के बाद सुशील तिवारी को अलर्ट पर रखा गया है। एसपी एसपी सिटी, नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा। उनके मुताबिक घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 15 एम्बुलेंस हल्द्वानी भेजी गई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *