लखनऊ। बागपत जिले में शराब पीने के दौरान हुए विवाद को लेकर दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे दोस्त की हत्या कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपी दोस्तों गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार को भी आरोपियों के पास से बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ें: आजम खां की खराब तबीयत के लिए यूपी सरकार जिम्मेदार: प्रो. राम गोपाल यादव
बता दें कि कस्बे के मोहल्ला मुंडाला निवासी 27 वर्षीय दीपक पुत्र नवाब सोमवार शाम अपने दो दोस्तों के साथ नलकूप पर शराब पी रहा था। इसी दौरान दीपक का दोस्तों से विवाद हो गया। कुछ देर बाद दीपक घर लौट आया। जिसके बाद पीछे से दोनों दोस्त दीपक के घर पहुंच गए और गाली-गलौज शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से दीपक की गर्दन पर हमला कर दिया। इसके बाद लोगों को आता देख दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद परिजनों ने गंभीर रूप से घायल दीपक को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई सचिन की तहरीर पर पुलिस ने दोनों दोस्तों मोनू और सोनू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार को भी आरोपियों के पास से बरामद कर लिया है। दीपक, मोनू और सोनू सब्जी की खेती करते थे और तीनोंं का खेत आस-पास में ही था।https://gknewslive.com