Sikandar Teaser Release Postpond: आज सलमान खान के 59वें जन्मदिन पर उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का टीज़र रिलीज़ होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया। मेकर्स ने इस फैसले के साथ टीज़र की नई रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया है।

‘सिकंदर’ के टीज़र की नई रिलीज़ डेट:-
ए.आर. मुरुगदोस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ का टीज़र अब 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा। इस बात की पुष्टि नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर की। बयान में कहा गया, “हमारे आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन के कारण, ‘सिकंदर’ के टीज़र की रिलीज़ को स्थगित करना पड़ा है। अब इसे 28 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा।”

‘सिकंदर’ का फर्स्ट लुक पहले ही हो चुका है जारी:-
इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही सामने आ चुका है, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। शानदार विजुअल्स और दमदार अंदाज में सलमान खान का लुक फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने की ओर इशारा करता है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और ए.आर. मुरुगदोस द्वारा निर्देशित ‘सिकंदर’ एक एक्शन-थ्रिलर है, जो ड्रामा और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण पेश करेगी। फिल्म के टीज़र को लेकर फैंस में भारी उत्साह है। यह फिल्म 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

सलमान के फैंस में उत्साह बरकरार:-
हालांकि टीज़र की रिलीज़ में बदलाव हुआ है, लेकिन सलमान खान के फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्साह कम नहीं हुआ है। फैंस अब 28 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘सिकंदर’ सलमान खान के करियर की एक और बड़ी हिट साबित हो सकती है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *