UP CRIME: यूपी के हापुड़ में शादी के कुछ दिन पहले एक लड़की ने आत्महत्या करने के लिए नदी में छलांग लगा दी। गंगा में कूदते हुए युवती का लाइव वीडियो सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के हापुड़ के ब्रजघाट पुल पर एक लड़की काफी देर बैठने के बाद कूद गई। हालाँकि उसके छलांग लगाते ही ब्रजघाट के गोताखोरों ने तैरकर युवती को बचा लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस अपने साथ युवती को ले गई। वहां उसके परिजनों को बुलाकर घर भेजा जा रहा है।
बताया जा रहा है की घटना सुबह 8:३० बजे की है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की एक युवती ब्रजघाट गंगा पुल की हादसे से बचाने के लिए बनाई लोहे की जाली पर चढ़ी। थोड़ी देर तक वह बैठी रही। फ़ोन पर किसी से बात करने के बाद उसने छलांग लगा दी। उसके कूदते ही गंगा तट पर मुस्तैद गोताखोर चंद्रभान, विशाल, रोशन, राजू, विनोद, कुंवरपाल, मुकेश, दीपचंद नाव लेकर दौड़ पड़े और उसे समय रहते बचा लिया और नाव में बैठाकर किनारे पर ले गए।
युवती ने पुल से गंगा में लगाई छलांग: चौंकाने वाला लाइव वीडियो सामने आया @Uppolice @dgpup #UttarPradesh #crime #zelena #GrandeFratello #ManmohanSingh #jayvik pic.twitter.com/y8cZrQFlOB
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) December 27, 2024
पुलिस के मुताबिक यवती की उम्र 27 साल है। 16 जनवरी 2025 को उसकी शादी होनी है लेकिन किसी बात को लेकर वह परेशान थी। घर में बिना कुछ बोले वह निकल गई और गंगा तट पर आकर खुदखुशी करने की कोशिश की। हालाँकि वहां मजूद गोताखोरों ने उसे बचा लिया। फिलहाल युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।