Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे। वह दोपहर 12:00 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और करीब तीन घंटे तक महाकुंभ से जुड़े विभिन्न कार्यों का जायजा लेंगे। इस दौरान, सीएम योगी अरैल क्षेत्र में नगर निगम के बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन करेंगे, जो 12:10 से 12:30 बजे तक होगा।

यह बायो सीएनजी प्लांट 12.49 एकड़ जमीन पर बनाया गया है और इसमें प्रतिदिन 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद का उत्पादन होगा। इस प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता 343 टन प्रति दिन है। कुछ समय पहले ही सीएम योगी प्रयागराज दौरे पर आकर टेंट सिटी और श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं की तैयारियों का निरीक्षण कर चुके हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *