UP CRIME: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। क्षेत्र के निघासन थाना इलाके के मोहल्ले में रहने वाले एक चाचा ने अपने ही भतीजे की हत्या कर दी। बताया जा रहा है की सोमवार दोपहर को चाचा ने अपने 2 साल के भतीजे की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह बांका लेकर थाने पहुंचा और अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक की भाभी ने हत्या की वजह पुलिस को बताई। उनके मुताबिक आरोपित देवर उनपे गलत नज़र रखता था। सोमवार सुबह शराब के नशे में धुत वह घर आया और उनसे ज़ोर ज़बरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर वह उनके 2 वर्षीय बेटे को बिस्कुट आदि दिलाने के बहाने घर से बाहर लेकर चला गया। आरोपी जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो बच्चे के माता पिता व्यापारी राजू के पास पहुंचे। उसी समय हत्यारे ने राजू को फ़ोन कर के बच्चे की मरने की खबर दी जिसे सुन के उसकी माँ ज़ोर ज़ोर से रोने लगी।

पुलिस के अनुसार, करीब 1 बजे आरोपित बांका लेकर थाने पहुंचा जहाँ उसने अपना बताया की उसने अपने भतीजे की हत्या कर दी है। सीओ महक शर्मा पुलिस बल और आरोपी के साथ करीब एक किलोमीटर दूर नहरिया के पास घटनास्थल पर पहुंची जहाँ गन्ने के खेत में बच्चे की लाश पड़ी थी। पुलिस के मुताबिक बच्चे की दाहिनी आँख और सर पर काफी प्रहार किये गए थे। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दायर कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *