Crime: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल की शुरुआत एक दिल दहलाने वाली घटना से हुई। एक 24 वर्षीय युवक ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। यह घटना लखनऊ के नाका थाना इलाके में स्थित होटल शरनजीत में घटी।

पारिवारिक विवाद ने ली पांच जानें:- 
घटना की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी अरशद, जो आगरा के कुबेरपुर का रहने वाला है, अपने परिवार के साथ होटल में रुका हुआ था। देर रात पारिवारिक विवाद के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। मारी गई चार बहनों में से दो नाबालिग थीं, जबकि अन्य की उम्र 18 और 19 साल थी। पुलिस के अनुसार, अरशद ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की है। उसने बताया कि, किसी पारिवारिक विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया। मोहल्ले वालों का कहना है कि अरशद गुस्सैल स्वभाव का था और अक्सर विवादों में उलझा रहता था।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया:- 
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच में पता चला है कि हत्या के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया। घटना से पूरा इलाका स्तब्ध है।

आरोपी का अजीब व्यवहार:- 
अरशद के बारे में पड़ोसियों का कहना है कि वह अपने परिवार से अलग-थलग रहता था और किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था। उसका व्यवहार पहले से ही संदिग्ध था। पुलिस अधिकारी बबलू कुमार ने बताया कि यह परिवार 30 दिसंबर को होटल में ठहरा था। मामले की गहन जांच की जा रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *