UP: पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष पद पर प्रोन्नति में अनियमितता के आरोपों पर प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने आरोपों को राजनीतिक षड्यंत्र और चरित्र हनन की साजिश करार देते हुए अपने कार्यकाल के सभी फैसलों की जांच कराने की बात कही है।

पदोन्नति में अनियमितता के आरोप:-
हाल ही में प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्षों के 177 पदों को पदोन्नति से भरा गया था। समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया कि इन पदोन्नतियों में पिछड़े वर्ग के आरक्षण की अनदेखी की गई और बड़े पैमाने पर लेन-देन हुआ। पल्लवी पटेल ने इस मुद्दे को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठाने की कोशिश की, लेकिन अनुमति न मिलने पर विधानभवन परिसर में धरना दिया।

मंत्री ने आरोपों को किया खारिज:-
मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि प्रोन्नति की प्रक्रिया विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव एम. देवराज की अध्यक्षता में गठित समिति की संस्तुति पर की गई थी। उन्होंने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि सरकार उनकी और उनकी पत्नी, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की संपत्तियों की जांच भी करवा सकती है।

ओबीसी को पदोन्नति से नाराजगी का दावा:-
आशीष पटेल ने वर्गवार पदोन्नति सूची जारी करते हुए कहा कि ओबीसी और वंचित वर्ग को पदोन्नति का लाभ मिलने से कुछ लोग नाराज हैं और इसी वजह से झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

साजिश के आरोप और सुरक्षा की चिंता:-
मंत्री ने कहा कि यदि उनके खिलाफ कोई षड्यंत्र या दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं आएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *