Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महाकुंभ मेले के आयोजन को लेकर अहम घोषणाएँ कीं। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के मुख्य स्नान पर्व के दौरान किसी प्रकार का प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा और इस अवसर पर संतों और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जाएगी। उन्होंने प्रयागराज में आयोजित एक समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यह जानकारी दी।