UP: बलिया जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के काफिले में शामिल एक गाड़ी पोल से टकराकर गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में चालक सहित पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल:-
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी अस्पताल में घायलों के साथ मौजूद रहे।
प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति:-
हादसे की सूचना पर एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार और एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
दुर्घटना में घायल हुए लोग:
राकेश निषाद (24), ग्राम बनकट अहिरौला, आजमगढ़
रामरति (50), ग्राम हसनपुरा, जौनपुर
उषा (42), ग्राम मलहनी, जौनपुर
गीता (40), ग्राम तेजीबागर, जौनपुर
इस्रावती निषाद (40), जनपद कुशीनगर
प्रेमशिला (28), थाना अखंड नगर, सुल्तानपुर