उन्नाव जिले के सी एम ओ कार्यालय पहुँच कर जिले के सामुहिक डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया ।डॉक्टरों का आरोप है कि 16 से 18 घण्टे ड्यूटी करने के बावजूद जिला अधिकारी व सी एम ओ द्वारा हम लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा और सही ड्यूटी न करने का आरोप लगाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है ।
डॉक्टर मनोज का कहना है कि सी एच सी से लेकर गाँव स्तर के सभी स्वास्थ कर्मी कॅरोना काल में लोगो के इलाज में जुटे हुए हैं हम लोग कारोना संक्रमित लोगो को होम आशोलेट कराते हैं और दवा की किट देते हैं औऱ पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रहे है बावजूद इसके उप जिलाधिकारी द्वारा भी हम लोगो को परेशान किया जा रहा है वह रोज समीक्षा करते हैं और हमे 20 – 25 किलोमीटर से वापस आना पड़ता है अधिकारियों के इस सौतेले व्यवहार से क्षुब्ध होकर हम सभी आज समूहिक इस्तीफा दे रहे हैं