Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने लोगों को कंपकंपी छुड़ा दी है। गलन भरी हवा और पूरब से पश्चिम तक फैला घना कोहरा परेशानियों को और बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार तक दिन और रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी, लेकिन सोमवार के बाद ठंड में फिर से इजाफा होगा। इसकी वजह एक नया पश्चिमी विक्षोभ है, जो सक्रिय हो रहा है।

घने कोहरे और शीत दिवस की चेतावनी:-
शनिवार को प्रदेश के आठ जिलों में शीत दिवस और 25 से अधिक जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है। गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, इटावा सहित 18 जिलों में शुक्रवार को घने कोहरे के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।

वैज्ञानिक का अनुमान:-
लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी। 6 दिसंबर को पश्चिमी यूपी और एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। कानपुर और इटावा में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे ठंडा रहा। वहीं, झांसी में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शीत दिवस की संभावनाएं:-
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, जौनपुर, रायबरेली, अमेठी और उनके आसपास के क्षेत्रों में शीत दिवस की आशंका है। लखनऊ सहित 25 जिलों में घने कोहरे की संभावना है। इनमें प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, अयोध्या, अमेठी और आसपास के इलाके शामिल हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *