UP: उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के कारण कई जिलों में स्कूली बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। जिलाधिकारियों (डीएम) ने सर्दी के मद्देनजर स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। आगरा, मथुरा, गोरखपुर और लखनऊ समेत अन्य जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों को फिलहाल बंद रखा गया है।

स्कूल बंद रखने के निर्देश:-

आगरा: डीएम ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।
मथुरा: यहां सीबीएसई, आईसीएसई समेत सभी बोर्डों के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।
गोरखपुर: फिलहाल स्कूल 6 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश हैं।
लखनऊ: डीएम सूर्यपाल गंगवार ने सभी हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।

लखनऊ में विशेष निर्देश:-

  • कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल बंद नहीं हैं। इन स्कूलों को 11 जनवरी तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
  • यदि ऑनलाइन कक्षाएं संभव नहीं हैं, तो स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जा सकते हैं।
  • स्कूल प्रबंधन को ठंड से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था करनी होगी।
  • कक्षाओं, प्रैक्टिकल और परीक्षा के दौरान छात्रों को बाहर न बैठाने के निर्देश दिए गए हैं।

शीतलहर का असर:-
उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में शीतलहर ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। ठंडी हवाओं के कारण लोग अधिकतर घरों में ही समय बिता रहे हैं।

  • मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में घने कोहरे की संभावना जताई है।
  • न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की चेतावनी भी दी गई है।
admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *