UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में दबंगों द्वारा पानी पूरी का कारोबार करने वाली बहन-भाई के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बीटेक पानी पूरी वाली के नाम से मशहूर तापसी उपाध्याय और उनके भाई तुषार पर दबंगों ने हमला कर दिया। इस घटना में तापसी की चेन लूट ली गई और उनके भाई का मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
घटना का विवरण:-
यह घटना 1 जनवरी की रात की है। जानकारी के अनुसार, तापसी उपाध्याय मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र की कान्हा सिटी में रहती हैं। तापसी अपने भाई तुषार के साथ खिर्वा रोड पर थार गाड़ी से गई थीं। वहां गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद शुरू हो गया। तापसी फोन पर मीटिंग कर रही थीं, तभी दबंगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब तापसी बीच बचाव करने आईं तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई। इसके बाद दबंगों ने अपने कुछ और साथियों को बुलाया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर मचाने के बाद दबंग मौके से भाग निकले।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना:-
घटना खिर्वा रोड पर दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे के पास हुई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग बहन-भाई पर हमला करते नजर आ रहे हैं। तापसी उपाध्याय का आरोप है कि सीसीटीवी में घटना कैद होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। उन्होंने कहा कि दबंग उन पर समझौते का दबाव बना रहे हैं और पुलिस की निष्क्रियता उनकी हिम्मत बढ़ा रही है। तापसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन कार्रवाई ना होने से वे परेशान हैं।
बीटेक की पढ़ाई के बाद शुरू किया पानी पूरी का कारोबार:-
तापसी उपाध्याय बीटेक पास हैं। उन्होंने नौकरी करने के बजाय पानी पूरी का कारोबार शुरू किया और अपनी थार गाड़ी में पानी पूरी बेचने लगीं। उनकी मेहनत और अनोखे अंदाज की वजह से उन्हें “बीटेक पानी पूरी वाली” के नाम से पहचान मिली। उनका यह कारोबार अब 50 से अधिक लोगों को रोजगार दे रहा है। मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली गई है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।