Milkipur Bypoll: यूपी में मिल्कीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव अब दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही आयोजित किया जाएगा। चुनाव आयोग के सूत्रों ने जानकारी दी है कि आयोग जल्द ही तारीखों का ऐलान करेगा। यह सीट अवधेश प्रसाद के फैजाबाद (अब अयोध्या) से सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई थी।
प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव नवंबर में संपन्न हो चुके हैं, लेकिन मिल्कीपुर का मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण उस समय चुनाव नहीं हो सका था। अब कोर्ट ने इस मामले पर अपना निर्णय दे दिया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी में होने वाले हैं, और इसी के साथ मिल्कीपुर के उपचुनाव की अधिसूचना भी अगले सप्ताह के भीतर जारी होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, मतदान और परिणाम फरवरी के मध्य तक घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव आयोग अपनी सभी तैयारियां पूरी करने में जुटा हुआ है।