UP: पूरे उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच अब बारिश और ओले भी मुसीबत बन गए हैं। सोमवार को मेरठ, बागपत, शामली, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़ और मथुरा सहित कई जिलों में हल्की बारिश के साथ ओले गिरे।

फतेहपुर सबसे ठंडा, 11 मौतें दर्ज:-
फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा। ठंड के चलते प्रदेश भर में 11 लोगों की जान चली गई। इनमें महोबा से तीन, चित्रकूट और बांदा से एक-एक, कानपुर देहात से दो, कानपुर शहर से तीन, और बरेली से एक व्यक्ति की मौत शामिल है।

घने कोहरे ने दृश्यता शून्य तक पहुंचाई:-
घने कोहरे के कारण लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, अयोध्या, अमेठी और आजमगढ़ में दृश्यता शून्य हो गई। वहीं, बलिया, बहराइच, चुर्क, सोनभद्र और उरई में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही।

मौसम विभाग का अलर्ट:-
मौसम विभाग ने 13 जिलों में भीषण ठंड और 32 जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव हो रहा है। मंगलवार से पश्चिमी और उत्तरी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद तापमान में और गिरावट आएगी। आने वाले तीन-चार दिनों तक ठिठुरन भरी ठंड और घने कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक ठंड और कोहरे के दौरान सतर्क रहें। गर्म कपड़े पहनें, हीटर का उपयोग करें, और अनावश्यक रूप से यात्रा करने से बचें।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *