लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ईद के पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को देखते हुए लोगों से सुरक्षित तरीके से ईद का पर्व मनाने की अपील भी की है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा कि, ईद-उल-फित्र के त्योहार की सभी को दिली मुबारकबाद व कोरोना से मुक्त जीवन की शुभकामनाएं।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ईद-उल-फित्र त्योहार की सभी को दिली मुबारकबाद व कोरोना से मुक्त जीवन की शुभकामनाएं। सभी लोग अपनी, अपने परिवार की व दूसरों की भी सलामती व भलाई के लिए कोरोना प्रकोप सम्बंधी सरकारी नियमों पर अमल करते हुए सादगी व सुरक्षित तरीके़ से त्योहार मनाएं, यही वक़्त की सबसे अहम ज़रूरत है।
ईद-उल-फित्र त्योहार की सभी को दिली मुबारकबाद व कोरोना से मुक्त जीवन की शुभकामनाएं। सभी लोग अपनी, अपने परिवार की व दूसरों की भी सलामती व भलाई के लिए कोरोना प्रकोप सम्बंधी सरकारी नियमों पर अमल करते हुए सादगी व सुरक्षित तरीके़ से त्योहार मनाएं, यही वक़्त की सबसे अहम ज़रूरत है।
— Mayawati (@Mayawati) May 14, 2021
देशभर में मनाया जा रहा ईद का पर्व
रमजान का पवित्र महीना खत्म होने के बाद आज देश भर में ईद का पर्व मनाया जा रहा है। कोरोनावायरस महामारी के बीच लोग ईद का पर्व अपने घरों में मना रहे हैं और कोरोना नियमों का पालन भी कर रहे हैं। कई मुस्लिम धर्म गुरुओं की तरफ से भी इस संकट के समय सुरक्षित और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ईद का पर्व मनाने की अपील की गई है।https://gknewslive.com