Lucknow: देश की राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी यह चुनाव लड़ेगी।
मायावती का बयान:-
मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा, “दिल्ली विधानसभा का आम चुनाव 5 फरवरी 2025 को एक चरण में होगा। चुनाव आयोग द्वारा की गई घोषणा का स्वागत है। बीएसपी यह चुनाव पूरी तैयारी और दमदारी के साथ अकेले लड़ेगी। उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी।” उन्होंने आगे लिखा, “चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ हैं। गरीबों और कमजोरों की पार्टी बीएसपी आयोग से यह उम्मीद करती है कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करेगा। साथ ही सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और सांप्रदायिकता से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा।”
मतदाताओं से अपील:-
मायावती ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, “किसी पार्टी के लुभावने वादों के बहकावे में न आएं। अपने वोट का उपयोग पूरी समझदारी से करें और बीएसपी के उम्मीदवारों को वोट दें। यही जन और देशहित में सही होगा।”
दिल्ली विधानसभा का विवरण:-
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 58 सामान्य श्रेणी की और 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 83.49 लाख पुरुष और 71.74 लाख महिलाएं हैं। युवा मतदाताओं (20-21 वर्ष) की संख्या 28.89 लाख है, जबकि पहली बार मतदान करने वालों की संख्या 2.08 लाख है। दिल्ली में कुल 13,033 मतदान केंद्र होंगे, जिनमें 210 मॉडल मतदान केंद्र होंगे। बहुमत के लिए विधानसभा में 36 विधायकों की आवश्यकता है।