UP: रामपुर में चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान इंदिरा क्रिकेट क्लब के सीनियर खिलाड़ी मंसूर अख्तर (58) की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह से चल रहे टूर्नामेंट में सोमवार को नवाब रॉयल क्रिकेट क्लब और इंदिरा क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जा रहा था। मंसूर अख्तर बल्लेबाज़ी करने पहुंचे। दूसरी ओर उनका बेटा कामरान अख्तर बल्लेबाज़ी कर रहा था। मंसूर तीन गेंद पर एक रन बनाकर आउट हो गए। आउट होने के बाद वह पवेलियन लौट रहे थे। जहाँ अचानक तबयत बिगड़ने लगी। उन्होंने बताया की सांस लेने में उन्हें तकलीफ हो रही है। साथियों और आयोजक ने तुरंत उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों ने उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया है। दुर्घटना के बाद टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया। उनकी मौत की जानकारी से सोशल मीडिया पर लोगों ने शोक व्यक्त किया। इस खबर से कसबे ही नहीं बल्कि आस पास के क्षेत्रों में भी सैकड़ों खिलाडियों को धक्का लगा है।
साथियों ने बताया की मंसूर अख्तर 40 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। उनके दो बेटे थे। एक पुत्र ने कुछ समय पूर्व सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवां दी। बेटे की मौत से वह काफी टूट गए थे।