Porbandar Helicopter Crash: गुजरात के पोरबंदर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में अपने प्राण न्योछावर करने वाले कोस्टगार्ड पायलट सुधीर कुमार यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके श्यामनगर स्थित घर पहुंचा। इस भावुक क्षण में हर आंख नम थी। उनकी जज पत्नी आवृत्ति नैथानी ने तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर के पास एक पत्र रखते हुए कहा, “प्लीज इसे जरूर पढ़ लेना। कोई गलती हो गई हो तो माफ कर देना। हमें आप पर गर्व है, सुधीर।” पति-पत्नी के इस अनूठे प्रेम और समर्पण को देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया।
UP: प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस, 14 IPS अधिकारी इधर से उधर
रविवार को इंडियन कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर पोरबंदर में क्रैश हो गया था। इस हादसे में सुधीर समेत तीन लोग बलिदान हुए। मंगलवार दोपहर 1:40 बजे उनका पार्थिव शरीर एंबुलेंस से घर लाया गया। अंतिम दर्शन के लिए महिलाएं छतों पर खड़ी रहीं और गलियों में भारी भीड़ उमड़ी।
सुधीर के प्रति सम्मान
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मंत्री प्रतिभा शुक्ला, कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी और अन्य गणमान्य लोगों ने सुधीर को श्रद्धांजलि दी। पार्थिव शरीर को बाद में सेवन एयरफोर्स हॉस्पिटल मोर्चरी में रखा गया। बुधवार सुबह इसे पैतृक गांव शिवली हरकिशनपुर ले जाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। सुधीर की मां राजमणि ने बेटे के खोने के गम में बिलखते हुए कहा, “हमारा बाबू चला गया…।” उन्होंने ताबूत के पास बैठकर कहा कि अगले जन्म में बेटा फिर घर लौटे। पिता नवाब सिंह भी अपने आंसू नहीं रोक सके।
पत्नी का गर्व और यादें
सुधीर की पत्नी ने कहा, “मुझे उन पर गर्व है। उन्होंने कभी हार नहीं मानी और जो चाहा वह हासिल किया। वह देश के लिए बलिदान हुए। उनका ऑफिस ड्रेस पहनने का अंदाज हमेशा गर्व का एहसास कराता था। सुधीर हमेशा याद आएंगे।” सुधीर का पार्थिव शरीर गुजरात से विशेष विमान द्वारा लखनऊ पहुंचा। वहां से ग्रीन कॉरिडोर के जरिए कानपुर लाया गया। पुलिस ने पूरे सम्मान के साथ शव को घर तक पहुंचाया। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने सुधीर की पत्नी से मुलाकात की और परिजनों की मांग पर गांव में स्मारक बनाने की बात कही। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सुधीर की स्मृति में स्मारक जल्द बनेगा।