UP: शाहजहांपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है की घटना शाहजहांपुर के परौर थाना इलाके के गांव गढ़ी की है जहाँ प्रेमी से बात करते देख पिता ने नाबालिग बेटी का गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, आरोपित पिता भूपेंद्र सिंह पहले दिल्ली में रह कर राजमिस्त्री का काम करता था। वहां उसकी 16 वर्षीय बेटी का एक युवक से प्रेम सम्बन्ध हो गया जिसके चलते भूपेंद्र परिवार समेत गाँव लौट आया।

मंगलवार सुबह उसने बेटी को युवक से फ़ोन पर बात करते देखा। पिता ने ऐतराज़ जताया तो लड़की ने भी पलटकर जवाब दे दिया। नाराज़ पिता ने आक्रोश में आकर कृपाण से उसके गले पर कई वार किये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसपी देहात मनोज अवस्थी ने बताया की हत्या की वजह प्रेम प्रसंग है। आरोपित के भाई हरवीर सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

घटना के बाद आरोपी पिता मौके पर फरार हो गया। भाई हरवीर सिंह ने बताया की साढ़े 11 के बीच घटना घटी। ढाई बजे उन्होंने गाँव के प्रधान को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस गाँव पहुंची। माँ दीपा ने बताया की घटना के वक़्त वह खेत में काम करने गई थी। बेटी की मौत से दीपा सदमे में हैं। बहरहाल, घटना के बाद सीओ जलालबाद अमित चौरसिया ने हादसे का निरिक्षण किया। फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। थाना प्रभारी अशोक सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोचर्री भेज दिया है। आरोपित की तलाश के लिए सर्विलांस यूनिट समेत तीन टीमों को लगाया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *