Weather: उत्तर प्रदेश में ठंड के मौसम ने जोर पकड़ लिया है। पिछले दो दिनों से प्रदेश में तेज पछुआ हवाओं के साथ गलन और सिहरन बढ़ गई है। बुधवार को भी अधिकतर इलाकों में तेज पछुआ हवाएं चलती रहीं, जिससे ठंड का असर और गहरा गया। कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा, और दृश्यता 100 मीटर से भी कम हो गई। गुरुवार सुबह प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में कोहरा देखा गया, जो कहीं हल्का तो कहीं घना था। कुछ जगहों पर शून्य दृश्यता की भी खबरें सामने आई हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट:
मौसम विभाग ने गुरुवार को 50 से अधिक जिलों के लिए शीत दिवस (कोल्ड डे) का अलर्ट जारी किया है। साथ ही, 30 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि गलन और कोहरे का यह सिलसिला अगले तीन से चार दिनों तक जारी रहेगा। लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का असर बना रहेगा। इसके अलावा, 11 और 12 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।
घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट:
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, अयोध्या और आसपास के इलाकों में अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, लखनऊ, कानपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में शीत दिवस रहने की संभावना है। इन क्षेत्रों में ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है।